खूबसूरत और जवान रहने का इससे डरावना तरीका शायद ही दुनिया में हो
जिस महिला के बारे में हम बात कर रहे हैं उसने खूबसूरत और जवान दिखने का एक डरावना तरीका निकाला है जो आमतौर पर कोई भी महिला नही करना चाहेगी। 19 साल की कैनल जो कि पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं वो रोज़ाना सूअर के खून से नहाती हैं। कैनल का मानना है कि इससे वो लम्बे समय तक सुंदर और जवान दिखेंगी। अपने इस अजीब शौख के कारण कैनल पूरी दुनिया में फेमस हो गयी हैं। इस लोकप्रियता के चलते कैनल को एक टीवी शो भी मिल गया है।
और पढ़ें : काले जादू की राजधानी का नाम ही रौंगटे खड़े कर देता है
एम टीवी के रियलिटी शो ‘ट्रू लाइफ ‘ में कैनल को सूअर के खून से नहाते हुए दिखाया गया है। कैनल से पूछने पर बताया कि यह अपने घर के पास वाले कसाई के सूअर का खून खरीदती है। इतना ही नही कैनल का मानना है कि प्राचीन समय में लोग जवान रहने के लिए सूअर के खुन से नहाते थे और मुझे भी खून से नहाना बहुत पसंद है। मैं अब इस नहाने के प्रक्रिया को रोक नही सकती