January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

OMG : हर हफ्ते 2 करोड़ मच्‍छर पैदा कर, चीन इस मिशन को अंजाम दे रहा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

च्छरों की वजह से कितनी सारी जानलेवा बीमारियां होती हैं जिससे करोड़ों लोगों की जान जाती है. मानसून के मौसम में मच्छरों की वजह से ही डेंगू की बीमारी कई लोगों की जान ले रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन एक फैक्ट्री है जो हर हफ्ते 2 करोड़ ‘अच्छे मच्छरों’ का प्रोडक्शन करती है. इसके बाद इन मच्छरों को जंगलों और अन्य दूसरी जगहों पर छोड़ा जाता है, इन मच्छरों का काम दूसरे मच्छरों से लड़कर बीमारियां रोकना होता है.

यह मच्छर एक फैक्टरी में तैयार होते हैं. चीन के दक्षिणी इलाके गुआंगझोऊ में एक फैक्ट्री है, जो इन अच्छे मच्छरों को बनाती है. इस फैक्ट्री में हर हफ्ते करीब 2 करोड़ मच्छरों का उत्पादन होता है. ये मच्छर दरअसल वोल्बाचिया बैक्टीरिया से संक्रमित होते हैं, इसका भी एक फायदा है.

चीन को सुन येत सेत यूनिवर्सिटी और मिशिगन यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च से पता लगा कि अगर वोल्बाचिया बैक्टीरिया के संक्रमित मच्छर तैयार किए जाएं तो वो बीमारी फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर मच्छर पैदा करने वाले मादा मच्छरों को बांझ बना सकते हैं. फिर इसी आधार पर चीन में मच्छरों का उत्पादन शुरू हुआ. इन अच्छे मच्छरों को वोलबेचिया मास्किटो भी कहा जाता है

पहले इन मच्छरों को गुआंगझोऊ की फैक्ट्री में ब्रीड किया जाता है. फिर जंगलों और मच्छरों की बहुतायत वाली जगह में छोड़ दिया जाता है. फैक्ट्री में पैदा मच्छर मादा मच्छरों से मिलकर उनकी प्रजनन क्षमता खत्म कर देते हैं. फिर उस एरिया में मच्छर कम होने लगते हैं और इससे बीमारियों पर रोकथाम लगने लगती है.

मच्छरों को पैदा करने वाली चीन की ये फैक्ट्री इस काम के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. ये 3500 वर्ग मीटर में फैली हुई है. इसमें 4 बड़ी वर्कशाप हैं. हर वर्कशाप हर हफ्ते करीब 50 लाख मच्छरों का उत्पादन करती है.

चीन ऐसा आज से नहीं बल्कि साल 2015 से ही कर रहा है. पहले तो ये मच्छर केवल गुआंगझोऊ के लिए तैयार किए जाते थे, क्योंकि यहां हर साल डेंगू फैलता है. अब यहां मच्छरों को काफी कंट्रोल किया जा चुका है लिहाजा बीमारियां भी नियंत्रित हो चुकी हैं.

Related Posts