January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म मनोरंजन

रैपर ने सर पर बाल नहीं उगाये लहराते Gold Chains, फिर हुवा यह… 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

देश में कई उभरते युवाओं की जान तो TikTok Star स्टार बनने के चक्कर में चली गई. आम आदमियों से इतर अगर कोई सेलिब्रेटी ऐसा करे तो भला उसे क्या कहा कहेंगे. इसी सिलसिले में एक मशहूर रैपर डैन सुर ने कुदरत के दिये तोहफे से छेड़छाड़ करते हुए जो किया उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

अमेरिका के रैपर डैन सुर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. इस सेलिब्रेटी सिंगर ने ऐसा हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, डैन ने अपने काले बालों की जगह सिर से सोने की मोटी-मोटी चेन लगवाई है. रैपर ने अपने गोल्डन बालों की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. डैन का दावा है कि ऐसे हेयर ट्रांसप्लांट को करवाने वाला वो पहला शख्स है. कुदरत से छेड़छाड़ करते हुए रैपर ने अपने बालों को छटवाया फिर जो नया लुक मिला उसे आप भी देखिए.

हालांकि इस सर्जरी एक बाद इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोवर्स बढ़ गए हैं. वहीं टिकटोक पर जहां पहले 12 हजार फॉलोवर्स से अब उसके दो लाख फॉलोवर्स हो गए हैं.

Related Posts