इस रहस्यमयी ग्रह को देखना है तो आज करना होगा यह काम
हालांकि वैज्ञानिकों के मुताबिक, नेपच्यून का बेहद करीब आना भी धरती के बहुत ज्यादा करीब नहीं का जा सकता क्योंकि, इस ग्रह की दूरी पृथ्वी से बहुत ज्यादा है. नेपच्यून सौर मंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिसे नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता.
मंगलवार 14 सितंबर को नेपच्यून धरती के बेहद करीब होगा. इसे आप मध्यरात्रि में दूरबीन की मदद से देख सकते हैं. रात को चांद की रोशनी में नेपच्यून सबसे चमकीला नजर आएगा.
नेपच्यून आज पृथ्वी के 24 करोड़ किमी नजदीक आकर 4.3 अरब किमी की दूरी पर होगा.