February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

एक-दो बार नहीं 172 बार सांप काटने के बाद भी भला-चंगा रहा यह इंसान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिका के मशहूर रिसर्चर बिल हास्ट अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. बिल हास्ट एक रिसर्चर से सांप पकड़ने वाले बने. बताया जाता है कि उनको 172 बार सांप ने काटा. 20 बार तो ऐसा हुआ जब सांप के काटने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई लेकिन फिर भी उनकी जान बच गई.

वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक समय में बिल हास्ट के पास दस हजार सांप थे. उनके पास समुद्री सांप, टाइगर स्नेक, कोबरा, रैटल्स स्नेक और वाइपर स्नेक थे. वो बिना ग्लव्स पहने ही सांप को अपने हाथ से पकड़ लेते थे. वो सांप का मुंह दबाकर उसका जहर निकाल लेते थे, जिसका इस्तेमाल वो मेडिकल रिसर्च में करते थे.बता दें कि बिल हास्ट जब महज 12 साल के थे तब उनको सांप ने पहली बार काटा था. उन्हें सबसे पहली बार डायमंडबैक रैटलर सांप ने काटा था. बचपन से ही उन्हें सांपों में रुचि थी. वो उस वक्त अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते थे.

जान लें कि बिल हास्ट ने अपने शरीर में इम्युनिटी पैदा करने के लिए Mithridatism तकनीक का इस्तेमाल किया था. इसमें शख्स को निश्चित मात्रा में समय-समय पर जहर दिया जाता है. इससे शख्स की मौत नहीं होती है बल्कि उसके शरीर में सांप के जहर के प्रति एंटीबॉडी पैदा हो जाती है.

गौरतलब है कि करीब 10 साल पहले 15 जून, 2021 को 100 साल की उम्र में बिल हास्ट का निधन हो चुका है.

Related Posts