November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

हालत बेकाबू , यहां 36 बच्चों के जान बनते ही यह शहर सील

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :    
चीन के दक्षिण पूर्वी प्रांत फुजियान में कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल गया है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, फुजियान के पुतियान शहर में स्थित एक स्कूल में 36 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें डेल्टा वेरिएंट के केस मिले हैं. हालात पर नियंत्रण पाने के लिए वहां सिनेमा हॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक गतिविधियों को बंद करके लोगों को शहर से बाहर न जाने के निर्देश दिए गए हैं.

फुजियान  में 13 सितंबर को कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के केवल 22 मामले सामने आए थे. पिछले 4 दिनों में फुजियान के 3 शहरों में कोरोना के 102 मामले सामने आए हैं. वहां पर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं.

फुजियान में डेल्टा का पहला केस सिंगापुर से लौटे एक कपल में मिला है. बताया जा रहा है कि इनके 12 साल के बच्चे और एक अन्य स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. दोनों बच्चे पुतियान प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं. इस स्कूल को अभी हाल ही में कोरोना प्रतिबंधों में छूट के बाद खोला गया था.

Related Posts