‘तालिबान का आका पाकिस्तान’, रिश्ते को लेकर अमेरिका की चेतावनी
अफगानिस्तान के घटनाक्रम के संबंध में अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में सुनवाई होनी है. ब्लिंकन सोमवार को संसद की विदेश मामलों की समिति के समक्ष पेश हुए. उन्हें सीनेट की विदेश संबंध समिति के समक्ष मंगलवार को पेश होना है.
अफगानिस्तान में चीन की भूमिका पर अमेरिका पहले ही कह चुका है कि चीन ने अपनी समस्याओं पर निजात पाने के लिए फैसले किया है. अब पाकिस्तान के बारे में अमेरिका का कहना है कि इमरान खान सरकार के हितों में बहुलता है, पाकिस्तान कई मानदंडों के साथ अपने रिश्ते की व्याख्या करता रहा है, लेकिन हम उन संबंधों की समीक्षा करेंगे.