सैलरी में 29 किलो सिक्कों का भारी भरकम बाल्टी!
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो, जिसे अपनी सैलरी का इंतजार न रहता हो. कुछ मालिक अपने एंप्लॉई को परेशान करने में कोई कमी नहीं रखते हैं. डब्लिन में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने साथ हुआ एक अजब-गजब वाकया शेयर किया है. इसका एक ट्वीट पूरी दुनिया में वायरल हो गया है.
कई लोग सोशल मीडिया की मदद से लोगों को अपने साथ हुई घटनाओं की जानकारी देते हैं. इससे बाकी लोग सीखकर उन गलतियों को दोहराने से बच सकते हैं. ट्विटर पर Rian Keogh नामक यूजर ने एक बाल्टी की फोटो शेयर की है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है- अगर कोई जानना चाहता है कि साउथ विलियम स्ट्रीट के Alfies में काम करना कैसा था तो मैं आपको बता दूं कि फाइनल सैलरी के लिए हफ्तों तक गुजारिश करने के बाद मुझे अपना मेहनताना मिला. लेकिन 5 सेंट के सिक्कों से भरी एक बाल्टी में.