July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

एक-दूसरे पर जलती मशाल फेंकना ही इस मंदिर की परंपरा

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
यूं तो भारत में देवी मां के कई मंदिर है, जहां आदिशक्ति विराजमान हैं। कहा जाता है इन मंदिरों की अपनी-अपनी अलग विशेषता है। आज हम आपको इनके ऐसे ही धार्मिक स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मान्यता जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें ये मंदिर कर्नाटक राज्य के कातील के मैंगलोर से 26 कि.मी से दूर स्थित है, जिसे दुर्गा परमेश्वरी के नाम से जाना जाता है।

यहां की मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में सदियों से अग्नि केलि नाम की एक अद्भुत परंपरा चली आ रही है, जिसमें लोग अपनी जान की परवाह किए बिना एक-दूसरे पर आग फेंकते हैं। औप ये परंपरा यहां केवल एक एक दिन बल्कि पूरे 8 दिनों तर उत्सव के तौर पर मनाई जाती है।

ये अजीबो-गरीब पंरपरा दो गांव आतुर और कलत्तुर के लोगों के बीच में होती है। लोगों द्वारा बताए अनुसार अनोखी सी इस परंपरा का यह उत्सव शुरु करने से पहले देवी मां की शोभा यात्रा निकाली जाती है और उसके उपरांत तालाब में डुबकी लगाई जाती है।

बता दें कि तालाब में डुबकी लगाने के बाद दोनों गांवों के लोगों के बीच अलग-अलग दल बना लिए जाते हैं। दल बनाने के बाद हाथों में नारियल की छाल से बनी मशाल लेकर एक दूसरे के सामने खड़े हो जाते हैं। फिर एक-दूसरे पर जलती हुई मशालों को फेंका जाता है। मशालों को फेंकने का यह सिलसिला करीब 15 मिनट तक चलता है। परंतु बता दें कि इस परंपरा के तहत एक शख्स सिर्फ पांच बार ही जलती मशाल फेंक सकता है।

मान्यता
अग्नि केली की नामक की इस परंपरा को लेकर लोगों का कहना है कि ये परंपरा व्यक्ति के दुखों को दूर करने में मदद करती है। इससे व्‍यक्ति की आर्थिक व शारीरिक रूप से संबंधित हर तकलीफ़ दूर हो जाती है।

रंगमंच का आयोजन
दुर्गा परमेश्वरी का इस मंदिर का अपना रंगमंच केंद्र है जहां ‘यक्षगान’ किया जाता है। इसमें देवी द्वारा किए दानवों के संहार के बारे में बताया जाता है। इस यक्षगान के द्वारा देश बल्कि विदेश से लोग अभिनय, संगीत, नृत्य से सजी नाट्य कला देखने आते हैं।

Related Posts