इनके सुरक्षा के दौरान 27 लाख की बिरयानी डकार गए पाक पुलिस, और भी बाकि…
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था और तंगी के हालात किसी से छिपे नहीं है. प्रधानमंत्री इमरान खान पैसे का इंतजाम करने के लिए इधर-उधर की गणित लगाया करते हैं इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसे हालातों के बीच अगर विदेशी क्रिकेट टीम के दौरे की सुरक्षा का काम देख रहे पुलिसकर्मी चंद दिनों में 27 लाख की बिरयानी खा जाएं तो भला इसे आखिर क्या कहेंगे. मामले का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े लोगों की किरकिरी हो रही है.
24NewHDTV की वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस्लामाबाद की पुलिस न्यूजीलैंड टीम के करीब हफ्ते भर तक पाकिस्तान में रुकने के दौरान 27 लाख रुपये की बिरयानी खा गई.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस भारी भरकम बिल को पास कराने के लिए फाइनेंस विभाग भेजा गया. जांच के दौरान इतनी बड़ी रकम सामने आई तो बिल को रोक लिया गया है. फिलहाल इसे पास नहीं किया गया है. कीवी खिलाड़ियों की सुरक्षा में फ्रंटियर कॉन्सटेबुलरी के जवान भी तैनात थे. अभी उनके भी खाने का बिल आना अभी बाकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ड्यूटी के नाम पर उड़ाई गई दावत का बिल कौन भरेगा?