January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

वैज्ञानिकों का दावा : इस रंग को अपनाते ही नहीं पड़ेगी AC की जरूरत

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

लो आ गया दुनिया का सबसे सफ़ेद रंग। अमेरिका की Purdue University ने दुनिया का सबसे सफेद पेंट तैयार किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि ये एयर कंडीशनिंग की जरूरत को कम या करीब करीब खत्म कर सकता है. पेंट ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे सफेद पेंट के तौर पर जगह बना ली है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका मकसद वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नहीं, ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकना है. यूनिवर्सिटी में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर Xiulin Ruan ने कहा कि ये रिसर्च करीब 7 साल पहले शुरू हुई थी. हमारा मकसद ऊर्जा की बचत करना और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे मुद्दे हैं.

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पेंट बनाने के बारे में सोचा, जो किसी इमारत पर जब लगे तो सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर दे. प्रोफेसर Xiulin Ruan और उनकी टीम ने ये पेंट बना लिया है और उनका दावा है कि ये एयर कंडीशन से ज्यादा शक्तिशाली है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस पेंट से हजार स्कवायर फुट की छत को कवर करने पर 10 किलो वॉट की कूलिंग पावर मिलती है.

शोधकर्ताओं ने बताया कि पेंट को “really reflective” बनाने के क्रम में उन्होंने इसे “really white” बनाया है. South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पेंट 98.1 प्रतिशत सोलर रेडिएशन को रिफ्लेक्ट करता है और इंफ्रारेड हीट का उत्सर्जन करता है.

मेकैनिज्म के अनुसार, शोधकर्ताओं ने बताया कि पेंट जितना उत्सर्जन करता है, उससे कम हीट सूरज की रोशनी से लेता है, इसलिए जो सतह इस पेंट से कोटेड रहती है, वो किसी तरह के पावर को कंज्यूम किए बिना आसपास के वातावरण की तुलना में ठंडी रहती है.

Related Posts