बेवफाई से तंग मॉडल ने की खुद से शादी फिर 3 करोड़ के साथ शेख ने कहा….
कोलकाता टाइम्स :
ब्राजील के साओ पाओलो की 33 साल की मॉडल क्रिस गैलरा के जीवन में एक मोड़ ऐसा आया जब वो अपने पुराने बॉयफ्रेंड्स की बेवफाई से तंग आकर अकेले रहने लगीं. उस वक्त वो बेहद अकेलापन मेहसूस करती थीं और उन्हें लगता था कि खुश रहने के लिए उन्हें एक पार्टनर की जरूरत है मगर फिर उन्होंने खुद को संभाला और निर्णय लिया कि वो खुद से ही शादी करेंगी क्योंकि उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है, वो अपने में ही काबिल हैं. क्रिस ने दुल्हन ही तरह सजकर चर्च में अपने आप से ही शादी कर ली. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. क्रिस की बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हैं. मगर शादी के बाद डेली स्टार से बात करते हुए क्रिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी की खबर वायरल होने लगी तब से उनके पास कई लड़कों के मैसेज आए जो उनसे शादी करना चाहते थे. इनमें से एक मैसेज अरब के शेख का था. मॉडल ने बताया कि अरब के शेख ने उससे कहा कि वो खुद को तलाक देकर उससे निकाह कर ले. इसके बदले में वो उसे 3 करोड़ से ज्यादा रुपये दहेज के तौर पर ऑफर करेगा. मॉडल ने शेख को जवाब में लिखा कि वो बिकाऊ नहीं है