January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

शादी में हिस्सा लेने के दुल्हन ने मेहमानों से माँगा 3 लाख,फिर 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

शादी में आने वाले मेहमान दूल्‍हा-दुल्‍हन के लिए तोहफे लाते हैं और इसके लिए अच्‍छी-खासी रकम भी खर्च करते हैं. लेकिन क्‍या हो कि कोई शादी देखने के लिए ही मेहमानों से पैसे मांगने लगे. सुनकर आश्‍चर्य होगा लेकिन एक दुल्‍हन ने सच में ऐसा किया है. उसने अपनी शादी में आ रहे हर मेहमान से 3 हजार पाउंड (3 लाख रुपये ये ज्‍यादा) मांगे हैं. इतना ही नहीं ऐसा न करने पर उन्‍हें अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्‍ट से हटाने की धमकी भी दी है.

यह कपल थाईलैंड जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है और इसके चलते दुल्‍हन ने हर मेहमान से 3 हजार पाउंड की मांग की है. दुल्हन ने कहा है, ‘जब हमने अपने दोस्तों और परिवार (150 मेहमानों) को थाईलैंड में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग में आमंत्रित किया, तो केवल 9 लोगों ने हमें रिप्‍लाई किया. मुझे समझ आ गया है कि हमारे इस खास दिन का हिस्‍सा बनने के लिए आपमें से कुछ को 3 हजार पाउंड बहुत ज्‍यादा लग रहे हैं.’

दुल्‍हन यहीं पर नहीं रुकी बल्कि डेढ़ सौ में से केवल 9 मेहमानों द्वारा पैसे देने की सहमति देने के कारण उसने अपनी शादी की लोकेशन थाईलैंड से बदलकर हवाई कर दी. इससे 2 मेहमान और कम हो गए. अब केवल 7 मेहमान ही इस कपल की शादी में आने के लिए तैयार हैं.

दुल्‍हन ने आगे कहा, दोस्‍तों आपके पास जबाव देने के लिए 3 दिन का समय है. यदि अब भी आपने रिप्‍लाई नहीं किया तो हम आपको अपनी फेसबुक लिस्‍ट से हटा देंगे.’

दुल्हन के ऐसे व्‍यवहार पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म रेडिट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कहा, ‘मैं सोच भी नहीं सकता कि लोगों को मुझे शादी करते हुए देखने के लिए पैसे देने चाहिए!’ वहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘उनकी शादी देखने में इतना खर्च करने से बेहतर है फेसबुक फ्रेंड लिस्‍ट से हट जाना.’

Related Posts