हमसे दूर रहे ‘कठपुतली’ इमरान, तालिबान ने बेइज्जती कर ऐसे धमकाया
तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि इमरान खान को ‘कठपुतली’ भी कहा जाता है. हम नहीं चाहते कि कोई हमारे मामलों में दखल दे, जैसे हम दूसरे देशों के मामलों में नहीं करते हैं. बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि अफगानिस्तान ‘कठपुतली’ सरकार के साथ नहीं टिक सकता.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जवाब देते हुए तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, ‘आप इमरान खान के बारे में बात कर रहे हैं कि वो अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार चाहते हैं? पाकिस्तान खुद गहरे संकट में है और कई कठिनाइयों का सामना कर रहा है. इमरान खान खुद चुने नहीं गए हैं. वो पाकिस्तानियों की सहमति से प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान में लोग कह रहे हैं कि वर्तमान सरकार पाकिस्तानी सेना की कठपुतली है. पाकिस्तान की बड़ी और छोटी जातियों को सभी मौलिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं. पाकिस्तान की सभी जातियां मौजूदा सरकार से खुश नहीं हैं.