January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

खुला पोल : 12 आतंकी संगठनों को गोद में बिठाये है पाकिस्तान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मेरिकी संस्था कांग्रेसनल रिसर्ज सर्विस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विश्व में 12 आतंकी संगठन सक्रिय हैं जो पाकिस्तान में शरण लिए हुए है. वहीं इन 12 में से  पांच आतंकी संगठनों का भारत निशाना है. ये एक बड़ा और हैरान कर देने वाला खुलासा अमेरिकी की संस्था सीआरसी की ओर से किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद जैस संगठन भारत को अपना निशाना बनाए हुए हैं. वहीं, अन्य संगठन विदेशी आंतकी बताये जा रहे हैं. सीआरसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अधिकारियों ने पाकिस्तान के कई आतंकियों ऑपरेशनल बेस समेट मिलिटेंट ग्रुप की पहचान की है. जिनमें से कुछ संगठन सन्न 1980 से सक्रिय हैं.

बता दें, बीते दिनों क्वाड समिट के वक्त अमेरिका की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा गया कि सभी आतंकी संगठन पाकिस्तान में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये संगठन पांच तरह के हैं. इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो पूरी दुनिया को टारगेट बनाए हुए हैं तो वहीं कुछ संगठनों के निशाने पर अफगानिस्तान की जमीन है. वहीं, पाकिस्तान में पनहा लिए पांच आतंकी संगठन के निशाने पर भारत और कश्मीर है.

अमेरिका की जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि, लश्कर-ए-तैयबा सन्न 1980 में पाकिस्तान में बनाया गया था. वहीं, साल 2001 में इसे वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में बनाया गया. साल 2008 में इस आतंकी संगठन ने मुंबई में हमला किया. बता दें, ये संगठन विश्वभर में कई बड़े हमले कर चुका है.

जैश-ए-मोहम्मद संगठन की स्थापना साल 2002 में हुई थी जिसके संस्थापक मसूद अजहर था. साल 2001 में इस संगठन को विदेशी आतंकी संगठन के रूप में बनाया गया. बता दें, भारत में हुए हमलों में इस संगठन का हाथ रहा है.

हरकत-उल-जिहाद-इस्लामी अफगानिस्तान में साल 1980 में बना संगठन है. सोवियत सेना से लड़ने के लिए इसकी स्थापना की गई थी हालांकि साल 2010 में इसे वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में बदल दिया गया था. जानकारी के मुताबिक साल 1989 के बाद से इस संगठन ने भारत में हमले शुरू किए थे. वहीं, अफगानिस्तान में तालिबान की लड़ाई के लिए इस संगठन के लड़ाकों को भेजा गया था.

Related Posts