January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

सचमे ! गोभी तोड़ने के बदले 63 लाख

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
र कोई चाहता है कि वो बहुत पैसा कमाए. कई बार लोग ज्यादा सैलरी के चक्कर में अपने प्रोफेशन से हट कर भी जॉब करते हैं. अगर आपसे कहा जाए कि आपको सब्जी तोड़ने के लिए सालाना 63 लाख रुपये दिए जाएंगे, तो आप क्या करेंगे? कोई भी इंसान इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेगा. ऐसा जॉब ऑफर यूके की एक फार्मिंग कंपनी ने दिया है. इसके लिए उसने बाकायदा एडवरटाइजमेंट जारी किया है.

अंग्रेजी अखबार मिरर में छपी एक खबर के अनुसार सब्जी तोड़ने की ये जॉब  T H Clements and Son Ltd की तरफ से ऑफर की जा रही है. इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि पूरे साल खेत से गोभी और ब्रोक्ली तोड़ने की जॉब (cabbage and broccoli pickers job) के बदले में हर घंटे 30 यूरो यानी 3000 रुपये से ज्यादा मिलेंगे. इस हिसाब से सालभर में इस नौकरी के लिए 62400 यूरो यानी 6311641 रुपये मिलेंगे. इस जॉब को कोई भी कर सकता है. इस काम के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है क्योंकि पूरे साल भर ये काम करना पड़ेगा.

Related Posts