July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लाखों की जान लेने वाली कोरोना की वजह से बची महिला की जान 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. इस महामारी से लाखों की जान चली गई लेकिन ब्रिटेन की एक महिला की कोरोना ने जान बचा ली. महिला का कहना है कि न उसे कोरोना के लक्षण महसूस होते न ही वह टेस्ट कराती और न ही उसे अपनी जानलेवा बीमारी के बारे में पता चलता. अगर ऐसा होता तो उसका बचना बेहद मुश्किल था.

दरअसल ब्रिटेन के  Ellesmere Port की रहने वाली 41 वर्षीय जेम्मा फैलून को गले में खराश महसूस हो रही थी. लेकिन वे इसे नजरअंदाज करती रहीं. इसके बाद पीठ दर्द और पेशाब में खून आने लगा. जेम्मा बुरी तरह घरा गईं, उन्हें लगा कि वे लॉन्ग कोविड से जूझ रही हैं. इसके बाद वे जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचीं. डॉक्टर ने उनके टेस्ट कराए. टेस्ट रिपोर्ट देख वे हैरान रह गईं.

तीन बच्चों की मां जेम्मा अब कहती हैं कि ‘यह कहना वाकई अजीब बात है, लेकिन कोविड ने मेरी जान बचाई है.

डॉक्टरों के मुताबिक कुछ दिनों और यरॉयड व किडनी के कैंसर का पता नहीं चलता तो जेम्मा की जान जा सकती थी. वो लगभग लास्ट स्टेज पर हॉस्पिटल पहुंचीं. कैंसर के ट्यूमर हटाने के लिए जेम्मा की तीन दौर की सर्जरी हुई. जेम्मा को अपनी सर्जरी से दस दिन पहले और दस दिन बाद तक आइसोलेशनमें रहना पड़ा. ऑपरेशन रोबोट तकनीक द्वारा किया गया.

Related Posts