गलती से भी यहां मेकअप ना करना, वरना…
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आमतौर पर धारणा है कि लड़कियों को मेकअप करने में ज्यादा समय लगता है। ब्राजील के एक चर्च ने दुल्हनों के सजने-संवरने को एक समस्या बताते हुए इन पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। चर्च के मुताबिक ये लड़कियां मेकअप में कभी-कभी इतना ज्यादा समय खर्च करती हैं जिनकी वजह से शादी में शिरकत करने आए लोगों को चर्च में घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे चर्च का समय खराब होता है। इसलिए चर्च में देर से आने वाली दुल्हनों को करीब 14 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे। यह रकम शादी के पहले ही सुरक्षा-निधि के रूप में चर्च में जमा करनी होगी। शादी के दिन देर से आने वाली दुल्हनों की यह राशि जब्त कर ली जाएगी। जबकि समय पर आने वालों को पैसा वापस कर दिया जाएगा।