BJP ने मिथुन को कहा welcome, मेनका-वरुण को दिखाया ठेंगा
309 सदस्यों की इस नई कार्यकारिणी में मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी को भी जगह दी गई है जबकि मेनका गांधी और वरुण गांधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
मेनका गांधी और वरुण गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल न किए जाने को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के इस कदम से ये पता चलता है कि बीजपी में कितना लोकतंत्र है. वरुण गांधी में अगर थोड़ा सा भी सम्मान बचा है तो उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए. वो इस लालच में न रहें कि आने वाले समय में उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा.