इस जानलेवा बीमारी से बचाता है मामूली सा दिखने वाला टूथपेस्ट
हमारी दिन की शुरुवात ही टूथपेस्ट और टूथब्रश से होती है। टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा टूथपेस्ट में मौजूद तत्व सांसों को भी फ्रेश रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसके अलावा भी टूथपेस्ट का कई बिमारियों को भी गायब कर सकती है।
एक रिसर्च में खुलासा हुआ हैं कि टूथपेस्ट से मलेरिया का इलाज किया जा सकता है। चौंकिए मत, सही में मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी को टूथपेस्ट से ठीक किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक लंदन में हुए एक शोध में पाया गया कि टूथपेस्ट, साबुन और डिटरजेंट में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जो मलेरिया के कीटाणुओं से लड़ने में सहायक होता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक टूथपेस्ट में पाया जाने वाला ट्राइक्लोजन नामक तत्व मलेरिया परजीवी विशेषकर डीएचएफआर नामक एंजाइम पर हमला करता है और उसे बढ़ने से रोकता है। मलेरियारोधी दवाइयां भी पिरिमेथामाइन मुख्यत: डीएचईआर पर ही हमला करती है। अफ्रीका में यह दवाई मलेरिया के किटाणुओं पर सामान्य असर डालता है।