अब बकबक से छुटकारा, आ आगे बंद करने वाली मशीन
कोलकाता टाइम्स :
हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग होते है जिनकी फिजूल की बातों में सामने वाले को भले ही रुचि न हो, लेकिन उनकी बकबक चालू ही रहती है। अब ऐसे लोगों की जुबान पर ताला लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक मशीन तैयार की है। जापान में स्पीच जैमर नाम की यह मशीन अत्यधिक बोलने वाले को एकदम से खामोश कर सकती है। इस मशीन में माइक्रोफोन और स्पीकर लगा हुआ है। यह माइक्रोफोन बोलने वाले की आवाज को रिकार्ड कर स्पीकर को भेज देता है, और 0.2 सेकंड की देरी के बाद दोबारा सुनाता है। जब वक्ता को अपने ही शब्द तकरीबन एक सेकंड बाद सुनाई देते है तो वह बात करने में अक्षम हो जाता है। इस तरह बकबकी लोगों से सामने वालों को छुटकारा मिल जाता है।