इस समय पानी पीने से हो सकती 103 तरह की बीमारी
कुछ लोगों में आदत होती है कि वो खाना खाते समय, खाने से ज्यादा पानी पीते है, ऐसे में खाने के दौरान पानी पीने से आपके द्वारा पिया गया पानी पेट की सतह सोख लेती है जिससे गैस्ट्रिक जूस बनने लगता है जो आपकी एसिडिटी और गैस का मुख्य कारण बनता है, वहीं खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से अमाशय की जठराग्नि नामक ऊर्जा खत्म हो जाती है, जो भोजन को पकाने का काम करती हैं, ऐसे में यह पेट के अंदर एसिड बनाता है जो आपकी गैस का कारण बनता है.
आर्युवेद में खाना खाने के दौरान या बाद में पानी पीने से होने वाली 103 बिमारियों के बारे में बताया गया है जिसमें कुछ बीमारियां इतनी गंभीर है जो ज़िंदगी भर आप साथ नहीं छोड़ती, इसलिए कोशिश करे कि पानी अवॉयड करे. हम सभी जानते है एक अच्छे और स्वस्थ शरीर के लिए पेट का ठीक होना बेहद जरुरी है, क्योंकि हमारी पुरे शरीर का मुख्य भाग या मुख्य मशीन कहे तो वो पेट ही है, जब पेट ही ठीक नहीं रहेगा तो हम स्वस्थ कैसे रहेंगे.