दवा के बदले 142 करोड़ कैश
कोलकाता टाइम्स :
आयकर विभाग ने हाल ही में हैदराबाद स्थित हेटेरो फार्मास्युटिकल समूह पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है. हैरानी वाली बात यह है कि छापेमारी के बाद विभाग को 142 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है.
आयकर विभाग ने यह छापा 6 अक्टूबर को आधा दर्जन राज्यों में करीब 50 स्थानों पर मारा था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, तलाशी के दौरान, कई बैंक लॉकर मिले हैं, जिनमें से 16 लॉकर संचालित किए गए थे. तलाशी में अब तक 142.87 करोड़ रुपये की अघोषित कैश जब्त किया गया है.
बयान में कहा गया है, अब तक सामने आई बेहिसाब आय करीब 550 करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान है. अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच और अघोषित आय का पता लगाया जा रहा है