सिर्फ एक ही शब्द और शख्स पहुँच गया कठघरे में
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :व्याकरण संबंधी एक गलती कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अहसास आपको यह खबर पढ़ने के बाद हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया निवासी रियल एस्टेट एजेंट को महज एक गलती के लिए मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. यदि वो केस हार जाता है, तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी. दरअसल, इस एजेंट ने अपनी कंपनी को लेकर फेसबुक पर कुछ पोस्ट (Facebook Post) किया था, जिसमें व्याकरण की गलती हो गई थी.
‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर का है. यहां के रहने वाले एंथनी जैड्रैविक (Anthony Zadravic) ने पिछले साल 22 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जैड्रैविक ने अपनी कंपनी के अधिकारी स्टुअर्ट जैन के नाम पोस्ट में लिखा था कि वह मोटी कमाई करता है, लेकिन अपने कर्मचारियों के बकाए का भुगतान नहीं कर रहा.
पोस्ट में जैड्रैविक ने गलती से ‘Employee’s’ के स्थान पर ‘Employees’ लिख दिया. पहले शब्द का अर्थ एक कर्मचारी से है, जबकि दूसरे शब्द का अर्थ कर्मचारियों यानी कई या कंपनी के सभी कर्मचारियों से है. बस इसी बात को लेकर कंपनी ने उन्हें अदालत में घसीट लिया.