September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘महंगाई से बचना है तो रोटी-चीनी की दो कुर्बानी’ पाकिस्तान के मंत्री की सलाह पर मुँह ताकते रह गये लोग

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने की बजाय वहां के नेता अजीबोगरीब नसीहत दे रहे हैं. पाकिस्तान की इमरान सरकार में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों को महंगाई से मुकाबला करने की एक अजीबोगरीब नसीहत देते हुए चीनी और रोटी कम खाने के लिए कहा. अमीन गंडापुर ने कहा, ‘मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूं, अगर नौ दाने कम डाल दूं तो क्या चाय कम मीठी लगेगी. हम इतने कमजोर हो गए हैं. अपने मुल्क के लिए और अपनी नस्ल के लिए हम इतनी कुर्बानी नहीं कर सकते हैं.’पिछले दिनों पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 9 प्रतिशत दर्ज किया गया. महंगाई बढ़ने के कारण वहां लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने में भी अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.गंडापुर ने कहा, ‘अगर 9 प्रतिशत महंगाई है और मैं आटे के 100 निवाले खाता हूं. तो क्या अपनी कौम के लिए नौ निवाले की कुर्बानी नहीं कर सकता हूं. लोगों ने तो पेट पर पत्थर बांध कर जंग लड़ी है. सुपरपावर को गिराया है. हमें फैसला करना है कि हमें बच्चों को वो पाकिस्तान देना है जहां बच्चा पैदा होते हुए किसी का कर्जदार ना हो.’ सोशल मीडिया पर गंडापुर के इस भाषण को शेयर कर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.

Related Posts