January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

शादी के खाने में सिर्फ एक पैकेट चिप्स, मेहमान बोले ‘हंसूं या दुखी होऊं’,

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
शादी की बात सुनते ही कई लोगों के लिए तो दूल्‍हा-दुल्‍हन से ज्‍यादा बड़ा आकर्षण शादी में सर्व किए जाने वाले लजीज पकवान और फ्री बार ही होते हैं. लेकिन क्‍या हो कि आपको शादी में आने का न्‍योता तो बड़े प्‍यार से दिया गया हो पर खाने के नाम पर चिप्‍स का पैकेट थमा दिया जाए. जी हां, एक शादी में जब मेहमानों को ऐसा डिनर दिया गया तो वे भड़क गए.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राइड्समेड यानी कि दुल्‍हन की सहेली ने ही यह मामला फेसबुक पर शेयर किया है. साथ ही वेडिंग डिनर की फोटो भी शेयर की है, जो मेहमानों को सर्व किया गया था. इसमें एक चिप्‍स का पैकेट, फ्रूट स्टिक, आधा क्रॉसेंट और कुछ सलाद शामिल था. वेडिंग डिनर पर इस तरह का खाना परोसे जाने पर लोग भड़क गए और इसे बच्‍चों वाला खाना कहा. एक मेहमान ने तो यहां तक कहा कि चिप्‍स के पैकेट को छोड़ दें तो उसने उसी दिन अपने बच्‍चे को लंच में यही खाना दिया था.

दुल्‍हन की सहेली और बाकी मेहमान डिनर की आलोचना करने पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्‍होंने शादी के सारे इंतजामों की भी आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि शादी में कुर्सियां तक ढंग से नहीं रखीं गईं थीं, इस फेसबुक पोस्‍ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वेडिंग डिनर के नाम पर चिप्‍स! मुझे समझ में नहीं आ रहा, मैं इस पर हंसूं या दुखी होऊं.’ वहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘वे कम से कम क्रॉसेंट ही पूरा दे दे. लानत है ऐसे लोगों पर.

Related Posts