November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

खैर नहीं : बच्चे की गलती पर सजा भुगतने को तैयार हो जाये पैरेंट्स, क्योंकि ….

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन में अब बच्‍चों के अपराध की सजा पैरेंट्स को देने की तैयारी चल रही है. यानी अगर बच्चा कोई गलत काम करता है, तो मां-बाप को उसके किए की सजा भुगतनी होगी. जल्द ही चीन की संसद एक विधेयक पर विचार करेगी, जिसमें प्रावधान है कि यदि युवा बच्‍चे ‘बहुत खराब व्‍यवहार’ या कोई अपराध करते हैं तो उनके पैरंट्स को दंडि‍त किया जाएगा.परिवार शिक्षा प्रोत्‍साहन कानून के मसौदे में कहा गया है कि पैरंट्स या संरक्षक को बच्चों के अपराध के लिए दण्डित किया जाएगा. यही नहीं यदि पैरंट्स की देखरेख में पलने वाले बच्‍चे का व्यवहार बहुत खराब रहता है या वो आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उन्‍हें फैमिली ए‍जुकेशन गाइडेंस प्रोग्राम में भेजा जा सकता है.नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस के विधायी मामलों के आयोग के प्रवक्‍ता झांग तिइवेई ने कहा कि किशोरों के गलत व्‍यवहार के पीछे कई कारण होते हैं. इसमें ठीक तरीके से पारिवारिक शिक्षा न मिलना या उसमें कमी प्रमुख कारण है. इस वजह से बच्चों के अपराध के लिए पैरेंट्स को दोषी ठहराया जाएगा, ताकि वो बच्चों की परवरिश पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकें.

Related Posts