January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

आज प्राइवेट जेट में उड़ने वाले यह एक्टर कभी किश्तों में ख़रीदी थी पहली कार!

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
क्षय कुमार भले ही आज अपनी फ़िल्मों की शूटिंग के लिए प्राइवेट जेट में जाते हों, लेकिन कई साल पहले कार ख़रीदने के लिए उनके पास 28000 रुपए भी नहीं थे। ये राज़ ख़ुद अक्षय ने एक इवेंट में खोला।

Akshay Kumar tests positive for Covid-19, says will be back in action very  soonअक्षय को ट्रक बनाने वाली एक बेहद मशहूर कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। अक्षय ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में ये खुलासा किया। अक्षय ने बताया कि उन्होंने पहली कार 28000 रुपए में ख़रीदी थी और इसे किश्तों में अदा किया था। हालांकि आज अक्षय के पास ना पैसों की कमी है और ना कारों की। वक़्त बचाने के लिए प्राइवेट जेट से उड़ना भी अक्षय के लिए मामूली बात है। अक्षय को जिस कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है, वो नमक भी बनाती है और इस ब्रांड से जुड़ने की अक्षय ने यही सबसे बड़ी वजह बताई। अक्षय ने कहा कि वो इस ब्रांड से अपने आप को इमोशनली जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, क्योंकि उनकी मां इसी ब्रांड का नमक और दूसरी चीज़ें इस्तेमाल करती थीं।

Related Posts