July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

गौर कीजिए, यहां पर यह निशान है मौत की दस्तक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

म्र बढ़ने व शारीरिक समस्याओं के कारण उंगलियों के नाखूनों का रंग, टेक्सचर व स्वास्थ्य बदलने लगता है. नाखूनों पर दिखने वाले ये निशान कुछ गंभीर शारीरिक समस्याओं की तरफ इशारा करते हैं, जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आपके नाखूनों पर भी निशान हैं तो चिंता की बात है. आइए जानते हैं नाखून पर दिखने वाले निशान किन-किन बीमारियों की ओर संकेत करते हैं…

आमतौर पर स्किन कैंसर हमेशा धूप के संपर्क में आने वाली जगहों- हाथ, पैर या पीठ पर होता है. ये आपकी हथेलियों, तलवों या फिर नाखूनों पर भी दिखाई दे सकता है. ऑन्कोलॉजिस्ट के अनुसार, ये नाखूनों के नीचे या उसके आसपास गांठ या फिर पिगमेंटेड बैंड के रूप में दिखता है. किसी भी व्यक्ति का ध्यान इन निशानों पर नहीं जाता, लेकिन अगर आपको अपने नाखूनों पर कुछ ऐसे ही निशान नजर आ रहे हैं, तो आपको तुरंत स्किन मेलेनोमा टेस्ट करा लेना चाहिए.हेल्थ केयर सर्विस प्रदान करने वाली सौ साल पुरानी संस्था Cleveland Clinic की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगर मेलेनोमा की सही समय पर पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है. ये किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. खासतौर पर बुजुर्ग को इससे सबसे ज्यादा खतरा होता है.

Related Posts