July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां फिर टुटा कोरोना का कहर, स्कूल-फ्लाइट्स बंद, लोगों को घरों में रहने की सलाह

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
रूस और इंग्लैंड के साथ ही चीन में एक बार फिर कोविड-19 कहर मचा रहा है. गुरुवार को कोविड केसेज की वजह से अथॉरिटीज को स्‍कूलों को बंद करना पड़ गया. सैंकड़ों फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं. कोरोना नियमों में सख्ती कर दी गई है और संक्रमण फैलने की आशंका में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग शुरू कर दिया गया है. गुरुवार तक चीन में 13 नए मामले सामने आ चुके हैं.चीन ने हमेशा से जीरो कोविड नीति का पालन किया है. इस वजह से उसने बॉर्डर पर सख्‍ती बरती और लॉकडाउन को कड़ाई से अपनाया. यहां तक कि जब दूसरे देश प्रतिबंधों में ढील दे रहे थे, चीन ने सख्‍त प्रतिबंध लागू कर रखे थे. इस बार देश में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों के लिए चीन प्राधिकरण पर्यटकों के एक समूह को जिम्‍मेदार ठहराया है.

बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर मामले उत्‍तरी और उत्‍तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं. शंघाई से यह दंपती गांसू प्रांत के सियान और मंगोलिया गए. जो भी मामले सामने आ रहे हैं वे सभी इन्हीं दंपती के संपर्क में किसी न किसी तरह आए थे

Related Posts