भाई की शादी में बहन की इस मामूली डिमांड से टूट गया रिश्ता
‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया ऐप रेडिट पर दुल्हन (Bride) ने खुद इस घटना का खुलासा किया है. दुल्हन ने बताया कि दूल्हे की बहन को शाकाहारी खाना पसंद था और उसने साफ किया था कि शादी के दौरान सभी व्यंजन शाकाहारी होने चाहिए. उसने धमकी भी दी थी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे. दूल्हे की बहन की इस डिमांड से सभी चौंके जरूर थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि बात रिश्ता टूटने तक आ जाएगी.
शादी में दूल्हे की बहन की पसंद के मुताबिक पूरी तरह शाकाहारी खाना नहीं बन पाया था. लड़की वालों का तर्क था कि उनके यहां बाहर से भी काफी मेहमान आए हुए हैं, इसलिए ऐसा संभव नहीं हो पाएगा. जब दूल्हे की बहन को इस बात का पता चला कि शादी में मांसाहारी खाना भी बनाया गया है, तो वह नाराज हो गई. उसने ऐलान कर दिया कि वह दुल्हन के घर वालों से अपने सारे रिश्ते तोड़ रही है. दूल्हे के बाकी घरवाले भी नाराज हो गए कि क्या उनकी इतनी सी बात नहीं मानी जा सकती थी.