सिर्फ 15 दिनों में सिमटा शादी का सीजन, जाने किन तारीखों को हैं शुभ मुहूर्त
कोलकाता टाइम्स :
दिवाली के जाते ही शादियों का सीजन आ जाता है और लोग शुभ मुहूर्त देख कर शादियों की तैयारिओं में लग जाते हैं. ऐसे में हमने आपके लिए कुछ शुभ मुहूर्त निकाल कर रखे हैं. आपको बता दें इस सीजन में 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक केवल 15 मुहूर्त हैं. जिन मुहूर्तों को शुभ माना जाता है उनपर शादियां ज्यादा होती हैं. हिंदुओं में देवउठनी एकादशी से शादियां शुरू हो जाती हैं. इस साल 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुभकार्य प्रारंभ हो जाएंगे. लेकिन इस बार शादियों के मुहूर्त कम हैं इसलिए अधिकतर जगह पर मैरिज गार्डन, होटल में लोगों को मनचाही तारीख की बुकिंग नहीं मिल रही है. पंडितों के पास भी मुहूर्त की सभी तारीखें बुक हो चुकी है.इस सीजन में देवउठनी एकादशी 15 नंवबर की है, लेकिन पहला शुभ मुहूर्त 19 नंवबर का है और आखिरी मुहूर्त 13 दिसंबर को है. इस हिसाब से इन आगामी 2 महीनों में सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त ही हैं. इसके बाद अगले साल 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे. देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त की वजह से भी खूब विवाह होंगे.