डेटिंग के लिए नहीं मिली ज्यादा लड़कियां, भड़के शख्स ने किया मुकदमा, मांगा जुर्माना
कोलकाता टाइम्स :
डेटिंग वेबसाइट पर लड़कियों की ज्यादा प्रोफाइल नहीं दिखने के बाद एक शख्स इतना नाराज़ हुआ कि उसने वेबसाइट चलाने वाली कंपनी पर मुकदमा ठोंक दिया. The Denver Dating Company नाम की वेबसाइट इस्तेमाल करने वाले इस शख्स का आरोप है कि डेटिंग वेबसाइट पर लड़कियों की बहुत कम प्रोफाइल हैं, जबकि कंपनी अपनी सर्विस के लिए अच्छी-खासी रकम चार्ज करती है. ऐसे में जब उसे अपने एज ग्रुप की लड़कियां ही डेटिंग के लिए नहीं दिख रही हैं, तो भला कंपनी पैसे किस बात के लिए ले रही है?
सुनने में ये बात भले ही थोड़ी अजीब लग रही हो, लेकिन अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले एक शख्स के दिल पर ये बात बुरी तरह लग गई कि डेटिंग वेबसाइट पर गिनी-चुनी लड़कियों के ही प्रोफाइल मौजूद थे. परफेक्ट मैच नहीं मिलने की वजह से इयान क्रॉस नाम का ये शख्स इतना भड़क गया कि उसने कंपनी पर मुकदमा ठोंक दिया.