September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यहां बिना परीक्षा पास किये नहीं पाल सकते कुत्ता, बिना परमीशन कुत्ता भौंका तो खैर नहीं

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
देश में सैकड़ों लोग अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में डॉगी (Pet Dog) पालते हैं. इसके लिए किसी प्रकार की परमीशन लेने की भी जरूरत नहीं होती. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बाकी दुनिया के बारे में सोचें तो वहां कुत्तों को पालना इतना आसान नहीं है.ब्रिटेन में कानून है कि अगर आपने कुत्ते को शाकाहारी बनाने की कोशिश नहीं करेंगे. अगर आपने ऐसा किया तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है. वहां यह भी कानून है कि अगर आप Lancashire तट पर रहते हैं तो आपका कुत्ता बिना पुलिस की मंजूरी के भौंक नहीं सकता. अगर वह बिना परमीशन के भौंक गया तो आपको पैनल्टी देनी पड़ सकती है.

ब्रिटेन में यह भी नियम है कि आप अपने पालतू जानवर को शाही घराने के पालतू कुत्तों के साथ मेटिंग नहीं करवा सकते. ऐसा करना वहां पर शाही घराने की प्रतिष्ठा के खिलाफ माना जाता है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. ब्रिटेन में यह भी कानून है कि आप अपने पालतू कुत्ते के मर जाने पर उसे अपने घर के अलावा कहीं ओर नहीं दफना सकते. जिस घर में आप कुत्ते को दफना रहे हैं, वह आपका अपना होना चाहिए.

तालवी शहर Turin में कानून है कि वहां पर मालिक को अपने कुत्तों को रोजाना कम से कम 3 बार बाहर घुमाने ले जाना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उस पर 500 यूरो का जुर्माना लग सकता है. वहां पर मालिक को अपने कुत्ते को फिट रखने के लिए रोजाना उसकी एक्सरसाइज करवाने का भी नियम है. इसके साथ ही वह अच्छी लुक के नाम पर अपने कुत्ते की पूंछ भी नहीं काट सकता.जर्मन में कुत्ता पालने के लिए हर महीने मंथली पेट टैक्स देने का नियम है. यह कर कुत्तों के साइज के हिसाब से लगाया जाता है. यानी कि अगर आप छोटा कुत्ता पालते हैं तो कम कर देना होगा. इसीलिए वहां पर काफी लोग टैक्स से बचने के लिए छोटे साइज का कुत्ता पालने को तरजीह देते हैं.

चीन में कुत्ता पालने पर तो कोई रोक नहीं है. लेकिन यह नियम जरूर है कि वहां पर प्रति परिवार केवल एक कुत्ता ही पाला जा सकता है और इसकी ऊंचाई अधिकतम 14 इंच होनी चाहिए. अगर कोई दो कुत्ता पालता हुआ दिख जाता है तो अधिकारी उस पर जुर्मान ठोंक देते हैं.

सऊदी अरब की बात करें तो वहां पर कोई पुरुष कुत्ते को साथ लेकर सड़क या अनजान जगह पर टहल नहीं सकता. ऐसा इस वजह से किया जाता कि कुत्ता घुमाने का बहाना करके कोई पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशन न बनाने लग जाए. वहां पर खुलेआम सेक्स को रोकने के लिए सख्त कानून बने हुए हैं.

नॉर्वे के एनिमल वेलफेयर एक्ट के तहत, वहां पर पालतू कुत्ते की नसबंदी करना तब तक अवैध है, जब तक पशुओं के डॉक्टर ऐसा करने के लिए सर्टिफिकेट न जारी कर दें. अगर कोई बिना परमीशन ऐसा करता हुआ मिल जाता है तो उस पर हैवी पैनल्टी लगाई जाती है.

स्वीडन ने पालतू कुत्तों की सेहत को लेकर कानून बना रखा है. उस कानून के मुताबिक डे-केयर सेंटर में जाने वाले किसी भी कुत्ते को धूप वाली खिड़की से बाहर देखने में सक्षम होना चाहिए.

स्विट्जरलैंड में कानून है कि वहां पर सभी पालतू जानवरों का अपना एक साथी जरूर होना चाहिए. यानी कि वहां पर एक कुत्ता नहीं बल्कि कुत्तों का जोड़ा रखना होगा. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को कुत्ता पालने के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा पास करनी होगी. उसके बाद ही उसे कुत्ता पालने का सर्टिफिकेट मिल सकता है.

Related Posts