असली लेकर नकली थमाना ही इस डिलीवरी ब्वॉय का था काम, अमेजन को लगाया लाखों का चूना
कोलकाता टाइम्स :
हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में सामान डिलीवर करने वाले दो लड़कों ने कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाया है. सोहना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. लाखों की ठगी का पर्दाफाश करते हुए थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय अमेजन से मंगाए ओरिजनल सामान को बदलकर डुप्लीकेट सामान रखकर ग्राहकों को थमा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है.पुलिस का कहना है कि दोनों युवक इस घटना को काफी समय से अंजाम दे रहे थे. अभी तक इन्होंने अमेजन कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है. इस मामले का मुख्य आरोपी अभी तक फ़रार है..
कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी कंपनी द्वारा मंगाए गए ओरिजनल सामान को पैकिंग से निकालकर उसमें डुप्लीकेट व डमी सामान डालकर ग्राहकों को थमा देते थे. जिससे लगातार कंपनी को चूना लग रहा था. आरोपियों की पहचान चंदेनी निवासी मुजम व नूंह निवासी ऋषि राज के रूप में हुई है.