दुनिया में पहली बार : अब महिला-पुरुष के लिए एक ही कंडोम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : मलेशिया के डॉक्टर ने दुनिया का पहला ऐसा कंडोम तैयार किया है जिसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे ऐसे मेडिकल ग्रेड मैटेरियल पॉलियूरेथन से तैयार किया गया है जिसका प्रयोग चोट और घाव की ड्रेसिंग के लिए किया जाता है. एक कंडोम की कीमत 135 रुपए बताई गई है.इसे तैयार करने वाले मलेशिया के गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉन टैंग इंग का कहना है, नई तरह कंड्रोम जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल करने के साथ सेक्स के दौरान फैलने वाली बीमारियों को भी रोकेगा. इसका नाम वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम रखा गया है. यह मलेशिया की मार्केट में यह उपलब्ध है.
इस कंडोम में चिपकने वाली खास तरह की कवरिंग है. इस कवरिंग की मदद यह महिलाओं की वेजाइना और पुरुषों के पेनिस से चिपकता है. ऐसी स्थिति में कपल को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलता है.