होटों पर इसके इस्तेमाल से पहले हो जाइये सावधान
संक्रमण का खतरा :– काम के दौरान हमारी उंगलियों पर बीमारियां फैलाने वाले कई बैक्टीरिया और वायरस चिपक जाते हैं। उसी हाथ से बाम भी निकालकर लगा लेते हैं, जो आपको बीमार कर देता है।
हाथ धोयें :– अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें और उसके बाद ही लिप-बाम लगाएं। कई मामलों में लिप बाम से एलर्जी होता भी देखा गया है।
केमिकल फ्रेग्नेंस :- लिप बाम में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है, उससे होंठों को नुकसान पहुंचता है। साथ ही लिप बाम का अच्छा ब्रांड की इस्तेमाल करें।