जब खर्च चलाने के लिए सलमान खान के भाई को ये काम करना पड़ा
कोलकाता टाइम्स :
ये जरुरी नहीं कि आप अगर सलमान खान के भाई भी हों तो भी आपको पैसे कमाने के लिए हाथ-पैर ना मारने पड़े। सोहैल खान के साथ भी ऐसा हुआ था किसी ज़माने में जब वो पॉकेट मनी के लिए स्वीमिंग इंस्ट्रक्टर तक बन गए थे।
ये बात सोहैल खान ने खुद बताई जब वो मुंबई में फिटनेस से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। सोहैल ने कहा कि भले ही आप सलीम खान के बेटे हो या सलमान खान के भाई लेकिन पॉकेट मनी के लिए तो हाथ-पैर मारने पड़ते ही हैं। सोहैल ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पॉकेट मनी के लिए पापा से पैसे नहीं मिले थे इसलिए उन्हें मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में बने स्विमिंग पूल में इंस्ट्रक्टर का काम करना पड़ा। हालांकि स्विमिंग इंस्ट्रक्टर बनने के पीछे सुहैल का अपना निजी हित भी था।
उनके मुताबिक वो स्विमिंग के जरिये खुद की फिटनेस पर भी ध्यान रख सकते थे। इसलिए उन्होंने एक फाइव स्टार होटल में स्विमिंग इंस्ट्रक्टर बनना पसंद किया। सोहैल ने ये भी बताया कि खुद को फिट रखना इतना आसान भी नहीं होता क्योंकि एक रेगुलर ‘निट एन्ड क्लीन डाइट चार्ट’ फॉलो करना पड़ता है। सुहैल ने जिम के ट्रेनर से भी अपील की कि आजकल के बच्चों को जल्दी जल्दी बॉडी बनाने की जरूरत होती है ऐसे में उन्हें कोई चोट ना लगे , इस बात का भी ख्याल रखना जरुरी है।
सलमान खान की तरह से सोहैल खान अपनी बॉडी का ख़ास ख्याल रखते हैं और हमेशा जिम भी जाते हैं। फिलहाल वो सलमान के साथ कबीर खान की फिल्म ‘ ट्यूबलाइट ‘ में काम कर रहे हैं।