January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म साहित्य व कला

अंधियारे उर में भरे, मन में हुए कलेश !

[kodex_post_like_buttons]
अंधियारे उर में भरे, मन में हुए कलेश !
अंधियारे उर में भरे, मन में हुए कलेश !!

●●●
मन को करें प्रकाशमय, भर दें ऐसा प्यार !
हर पल, हर दिन ही रहे, दीपों का त्यौहार !!
●●●
दीपों की कतार से, सीख बात ले नेक !
अँधियारा तब हारता, होते दीपक एक !!
●●●
फीके-फीके हो गए, त्योहारों के रंग !
दीप दिवाली के बुझे, होली है बेरंग !!
●●●
दीये से बात्ती रुठी, बन बैठी है सौत !
देख रहा मैं आजकल, आशाओं की मौत !!
●●●
बदल गए इतिहास के, पहले से अहसास !
पूत राज अब भोगते, पिता चले वनवास !!
●●●
रुठी दीप से बात्तियाँ, हो कैसे प्रकाश !
बैठा मन को बांधकर, अंधियारे का पाश !!
●●●
पहले से त्यौहार कहाँ, और कहाँ परिवेश !
अंधियारे उर में भरे, मन में हुए कलेश !!
●●●
मैंने उनको भेंट की, दिवाली और ईद !
जान देश के नाम जो, करके हुए शहीद !!
                  
                          डॉo सत्यवान सौरभ

Related Posts