बर्फ चुराने पर मिली सजा
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में कीमती वस्तुओं की चोरी के बारे में आपने सुना होगा लेकिन चिली के एक आदमी को बर्फ की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। हुआ यूं कि यह ब्रिटेन निस्वासी फोर्ड स्टेन मजे से एक ग्लेशियर से अपने ट्रक पर पांच टन बर्फ लादे चले आ रहे थे। रास्ते में पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनको पकड़ लिया गया। पुलिस का इस मामले में कहना है कि ग्लेशियर से बर्फ निकालना कानूनी रूप से अपराध है इसलिए इस आदमी को बर्फ चुराने का दोषी पाया गया। हालांकि इस आदमी का कहना है कि उसको इस तरह के किसी कानून की जानकारी नहीं थी।