January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फिर कोहराम मचायेगा कोरोना : WHO की सुने तो 53 देशों में आ सकती है नई लहर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :कोरोना  महामारी फिर से दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 53 देशों में कोरोना की नई लहर आ सकती है. WHO के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख डॉ. हैन्स क्लेज ने गुरुवार को कहा कि कुछ देशों में मामलों की संख्या फिर से करीब-करीब रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने लगी है और प्रसार की रफ्तार गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में कोरोना की नई लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

WHO अधिकारी ने यह कहकर चिंता बढ़ा दी है कि ऐसा ही रहा तो फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है. डॉ. हैन्स क्लेज ने डेनमार्क के कोपनहेगन में संगठन के यूरोप मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘हम महामारी के उभार को लेकर एक अहम मोड़ पर खड़े हैं. यूरोप फिर से महामारी के केंद्र में है जहां हम एक साल पहले थे.’

WHO ने कहा कि अगर यह स्थिति जारी रहती है तो फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है. 53 देशों के एक बड़े इलाके में साप्ताहिक मामले करीब 18 लाख आए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में छह प्रतिशत अधिक हैं. जबकि साप्ताहिक तौर पर 24,000 मौतें हुईं, जिसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन करना नहीं चाहता.

Related Posts