January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

बदन महकाना है तो डियोडरेंट नहीं यह टॉफी खाइये

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सीने की गंध को दूर करने के लिए लोग डियोडरेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब यह चलन पुराना पड़ने वाला है। बुल्गारिया की टॉफी बनाने वाली कंपनी एल्पी ने एक ऐसी टॉफी तैयार की है, जिसे खाने के बाद डियोडरेंट की जरूरत ही नहीं पड़ती। कंपनी का दावा है कि ‘डियो परफ्यूम कैंडी’ शरीर की गंध को बेअसर करने में पूरी तरह सक्षम है।

हालांकि यह टॉफी की मात्रा पर निर्भर करेगा कि वह किस मात्रा में असर दिखाएगी। यह टॉफी एक जापानी वैज्ञानिक के शोध के आधार पर बनाई गई है। वैज्ञानिक ने पाया कि रोज ऑयल का प्रमुख तत्व जेरानॉल शरीर द्वारा विखंडित नहीं होता और त्वचा के माध्यम से शरीर से बाहर आता है। जेरानॉल का बर्ताव लहसुन से बिलकुल उलट है।

Deo Perfume Candy enters Europe

यह भी छिद्रों से बाहर आता है लेकिन खराब गंध की जगह शरीर को खुशबूदार बनाता है। यह कैंडी मूल रूप से बॉनबॉन्स की तरह होती है यानि इसे चबाया जाता है। इसकी खास बात यह है कि टॉफी शुगर फ्री भी उपलब्ध है। कैंडी तैयार करने में एल्पी कंपनी की मदद करने वाले प्रोफेसर दिमितार हाजीकिनोव के मुताबिक एक टॉफी छह घंटे तक चलने वाली खुशबू के लिए पर्याप्त है। यह ग्राहक के शरीर के द्रव्यमान पर भी निर्भर करता है। यह टॉफी अमेरिका, एशिया और यूरोप के कई देशों में बिकने लगी है और एक पैकेट की कीमत करीब पांच यूरो है। इससे पहले जापान में इसी तरह की च्यूइंग गम उपलब्ध थी लेकिन अब उसका उत्पादन बंद कर दिया गया है।

Related Posts