बेकाबू ट्रक ने टोल बूथ और अन्य वाहनों उड़ाया, 19 लोगों की मौत
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मध्य मेक्सिको में शनिवार को एक मालवाहक ट्रक ने राजमार्ग स्थित टोल बूथ और छह अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.मेक्सिको के संघीय सड़क एवं पुल तथा संबंधित सेवा एजेंसी ने एक बयान जारी कर बताया कि शैंपू बनाने में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ ले जा रहे ट्रक के ब्रेक खराब हो गए थे, जिससे यह टोल बूथ और अन्य वाहनों से टकरा गया. सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के कुछ वीडियो में टक्कर के बाद वाहनों में आग लगी देखी गई और कुछ वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले क्रोएशिया में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें हाईवे पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 यात्रियों की मौत हो गई थी. इस घटना में कम से कम 45 अन्य लोग जख्मी हुए थे. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी जागरेब और सर्बिया की सीमा को जोड़ने वाले हाईवे पर स्लावोन्स्की ब्रोड कस्बे के नजदीक स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे हुई. घटनास्थल की तस्वीरों में देखा गया कि दमकलकर्मी और बचाव कर्मी बस के आसपास हैं जबकि यातायात को रोक दिया गया है.