February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

18 साल और एक कप चाय…. !

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

स दुनिया में ऐसे हजारों लोग हैं, जो खाने के लिए जीते हैं। तो कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए भोजन कोई मायने ही नहीं रखता। जैसे की पिली बाई। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के कोरिया में बरोदिया गांव की 38 वर्षीय पीली बाई पिछले 18 साल से सिर्फ एक कप चाय पर जिंदा हैं। बरोदिया गांव की रहने वाली 38 वर्षीय पीली बाई ने 18 सालों से कुछ नहीं खाया है। पीली बाई दिन के 24 घंटे में महज एक बार शाम 7 बजे एक प्याली चाय पीती हैं। पीली बाई का दावा है कि उसे खाने-पीने का मन नही करता, इसलिए उन्होंने अपनी मर्जी से खाना-पीना सब त्याग दिया है।
Raipur: Pili Bai Alive By Red Tea - 18 सालों से अनाज का एक दाना नहीं, जिंदा  है लाल चाय पी कर यह पीली बाई | Patrika News

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीली बाई के पिता रतिराम का ये बताना है कि पीली पटना में अपनी पढ़ाई कर रही थी। तभी से उसने खाना-पीना छोड़ दिया था। इसके बाद साल 1995 में उन्होंने पीली की शादी कर दी थी। पीली के पिता को ये लगा कि शादी के बाद शायद उनकी बेटी ठीक हो जाएगी पर उनका इस तरह का विचार करना सही साबित नहीं हुआ।

Related Posts