एलियंस ने आसमान में उड़ाया मछली !
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आपने फिल्मों में एलियन देखे होंगे. असल जिंदगी में एलियंस होने के कोई ठोस सबूत तो नहीं मिले हैं. लेकिन कई अजीबोगरीब घटनाओं को एलियंस से जोड़ कर देखा जाता है. इन दिनों इस तरह की खबरों में काफी इजाफा हो गया है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के फ्लोरिडा से सामने आया है, जहां लोगों ने आसमान में चिड़िया की जगह मछली को उड़ता देखा. लोगों का मानना है कि ये मछली एलियंस ने उड़ाई है. उड़ती हुई मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. डेली स्टार में छपी एक खबर के अनुसार मामला इसी हफ्ते का बताया जा रहा है. यहां आसमान में एक मछली जैसी चीज को उड़ते हुए देखा गया. इसके बाद से एलियन हन्टर्स में हंगामा मच गया. इसे फ्लाइंग फिश नाम दिया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि ये एलियंस का स्पेसक्राफ्ट है तो कुछ लोगों ने कहा कि मछली को एलियंस ने उड़ाया. UFOsightingdaily.com पर उड़ने वाली इस मछली की तस्वीर शेयर की गई.एलियन एक्सपर्ट स्कॉट वरिंग के अनुसार, इस उड़ने वाली मछली जैसी चीज का आकार सिटी बस जितना हो सकता है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जहां भी एलियंस और यूएफओ दिखाई दे रहे हैं, उनका साइज पृथ्वी की चीजों से मिलता-जुलता ही है. लेकिन ऐसा यूएफओ या एलियन उन्होंने पहली बार स्पॉट किया है जो मछली की तरह नजर आता है. वायरल हो रही इस एलियन फिश में आगे की तरफ दो आंखें नजर आ रही हैं और इसका पिछला हिस्सा मछली के फिन जैसा है.
एलियन एक्सपर्ट स्कॉट वरिंग का कहना है कि समुद्र के नीचे की दुनिया में भी एलियन बेस मौजूद है. इस एलियन फिश की इस तस्वीर ने कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी शुरू कर दी है.