October 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लोगों को भनक तक नहीं लगी और इस देश ने धीरे से बदल दिया फ्लैग का कलर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

किसी देश का झंडा उसकी पहचान होती है. देश के लोगों को अपने झंडे से बहुत प्यार होता है. इंटरनेशनल खेलों के दौरान खिलाड़ी अपने झंडे के जरिए ही पहचाने जाते हैं. ये झंडे कई सालों से चले आ रहे हैं. ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के झंडे का रंग आसानी से बदल दिया है. बता दें कि मैक्रों ने आधिकारिक फ्रांसीसी ध्वज पर गहरे नीले रंग का उपयोग करना शुरू कर दिया है, जो पिछले चमकीले रंग की जगह ले रहा है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों ने अपने देश के झंडे में बदलाव करने की ठानी और इसे 1793 जैसे फ्रांसीसी ध्वज जैसा करने का फैसला किया. उनके अनुसार यह गहरा रंग फ्रांसीसी क्रांति का प्रतीक है. बदलाव का यह निर्णय मैक्रों की सरकार के भीतर बहुत बहस का मुद्दा था. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ अधिकारियों ने नए रंग को बदसूरत माना जबकि मैक्रोन ने महसूस किया कि गहरा रंग अधिक सुरुचिपूर्ण था. अब नया झंडा एलिसी पैलेस और नेशनल असेंबली सहित राजधानी भर के सरकारी भवनों में लगा दिया गया है. साल 1790 के दशक में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान इस झंडे का इस्तेमाल पहली बार तब किया गया था जब साल 1792 में पहले फ्रांसीसी गणराज्य की स्थापना की गई थी

Related Posts