बच्चों से ज्यादा कुत्तों के कपडे के दुकान हैं यहां क्योंकि …
कोलकाता टाइम्स :
जापान में कुत्तों को लेकर लोगों का प्रेम बहुत ज्यादा है। जापान में पिछले कुछ वषरें में जन्म दर में बहुत कमी आई है लेकिन जहां बच्चों की जन्म दर में कमी हुई है वहीं देश में कुत्तों की जनसंख्या में भारी बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। जापान में बच्चों से अधिक कुत्ते हो गए हैं।
टोक्यो के कई इलाके ऐसे हैं जहां कुत्तों के कपड़ों की दुकानें बच्चों के कपड़ों की दुकानों से अधिक हैं। इतना ही नहीं कुत्तों की देखभाल के लिए घर आसानी से मिल रहे हैं जबकि बच्चों के लिए नर्सरी की कमी पड़ गई है। जापान में कुत्ते-बिल्लियों की संख्या में पिछले कुछ समय में तेजी से वृद्धि हुई है। बच्चों से अधिक संख्या में कुत्ते बिल्ली हो गए हैं। जहां देश की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है वहीं जापान कुत्ते-बिल्लियों का सुपरपावर होता जा रहा है। जापान के टोक्यो में रविवार को वैन वैन कार्निवाल आयोजित हुआ यानि कुत्तों का मेला जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने कुत्तों के साथ शरीक हुए।