डायरी लिख पहुँच गया जेल
कोलकाता टाइम्स :
डायरी लिखने का शौक कभी-कभी बहुत महंगा पड़ जाता है। यहां के एक चोर को इसी आदत ने सलाखों तक पहुंचा दिया। दरअसल वाहनों की चोरी कर उन्हें बेचने वाला यह चोर अपने इन कारनामों को हर रोज डायरी में लिखता जाता था। एक दिन वह डायरी किसी व्यक्ति के हाथ लग गई और उसने पुलिस को दे दी। जिसमें करीब 88 वाहनों की चोरी के बारे में लिखा गया था। फिर क्या था अपनी ही करनी खुद पर भारी पड़ गई। पुलिस ने डायरी में लिखे ठिकानों पर भी जांच की और चोर को पकड़ लिया। चोर की आदत से तो यही लगता है कि अब वह डायरी के एक नए पन्ने पर अपनी जेल यात्रा का विवरण भी लिख डालेगा।