January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

OMG : इस अरबपति को ऐसा लगा चस्का कि बनाये 5000 महिलाओं से अवैध शारीरिक संबंध-‘हरम’ भी 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पने आज तक सुना होगा कि किसी शख्स के एक, दो या ज्यादा से ज्यादा दर्जनभर महिलाओं से संबंध हैं लेकिन क्या आपने कभी इस बारे में पढ़ा है कि एक शख्स ने 5,000 हजार महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए. ये पढ़कर आपको भी विश्वास नहीं हो रहा होगा. दरअसल अमेरिका में एक अरबपति शख्स पर आरोप लगा है कि उसने कथित तौर पर 5,000 महिलाओं से अवैध संबंध बनाए. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के पास इन सभी 5,000 महिलाओं का रिकॉर्ड है क्योंकि वो जिस भी महिला के साथ संबंध बनाता था उसकी डिटेल रिकॉर्ड करके रखता था. जांच में पता चला है कि उसने एक युवती को अपना मुंह बंद रखने के लिए अच्छी खासी रकम भी दी थी. लेकिन फिर भी साल 2016 में रेप के आरोप के चलते उसे अपनी हाई प्रोफाइल जॉब गंवानी पड़ी थी.बता दें कि आरोपी शख्स का नाम माइकल गोगुएन है. उसकी उम्र 57 साल है. माइकल गोगुएन पहले Sequoia Capital कंपनी के पार्टनर थे और आज उनकी खुद की एक कंपनी है. माइकल गोगुएन अरबों रुपये के मालिक हैं. माइकल गोगुएन के चार पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि वो महिलाओं के हरम को मैनेज करने में अपने बॉस की मदद करते थे. महिला की शिकायत के अनुसार, माइकल गोगुएन महिलाओं से अपने सेफ हाउस या बूम-बूम रूम में मिलता था जो उसके व्हाइट फिश वाले बार के बेसमेंट में बना था. गौरतलब है कि माइकल गोगुएन पर ताजा आरोप एक डांसर ने लगाया है

Related Posts