September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सिर्फ 12 घंटे भी नहीं चली नारी शक्ति, इस पहली प्रधानमंत्री ने दिया अचानक इस्तीफा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन ने अचानक पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया.

देश की प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर, मेगदालेना एंडरसन ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया.

आपको बता दें कि संसद में बिल गिरने के साथ ही सरकार में शामिल हुए सहयोगी घटक दल ग्रीन पार्टी ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. शपथ लेने के 12 घंटों के भीतर सामने आए इस घटनाक्रम के बारे में जिसने भी सुना उसे यकीन नहीं हुआ. देश की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी के इस खबर की पुष्टि के बाद लोग हैरान नजर आए. उनका कहना है कि जिसके नेतृत्व में हम आगे बढ़ने की सोच रहे थे. ऐसे में इस इस्तीफे से हमें झटका लगा है.

द गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस्तीफा देने के बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंडरसन ने कहा, ‘ये फैसला लेना आसान नहीं था. यह मेरी गरिमा से जुड़ा मामला है. मैं ऐसी सरकार का नेतृत्व नहीं करना चाहती जिसकी वैधानिकता पर एक भी सख्स सवाल खड़ा कर सके.’ हालांकि एंडरसन ने देश की संसद के स्पीकर एंड्रियास नोरलेन से कहा है कि वह अब भी ‘सोशल डेमोक्रेटिक’ की एक पार्टी की सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.

Related Posts